गोमफरना फ्लावर प्लांट




आज हम बात करते हैं गोमफरना  फ्लावर प्लांट के बारे में

जो दिखने में बहुत ही सुन्दर फ्लावर प्लांट हैं और बहुत ही प्यारा दीखता हैं इसके फूल गोल -गोल शेप में रहते हैं | इस फ्लावर के बहुत सारे कलर होते हैं - सफ़ेद, गुलाबी, संतरा, गाजरी आदि |

यह परमानेंट फ्लॉवरिंग प्लांट हैं |यह सीड से आसानी से ग्रो हो जाता हैं इसके सीड नर्सरी में आसानी से मिल जाते हैं में तो इसका प्लांट लायी थी इसके फूल में ही इसके सीड होते है इसके फूल प्लांट पर दो महीने तक भी रह सकते हैं थोड़े बड़े होने पर इसके फ्लॉवर बड़े शेप ले लेते हैं एक बार इस प्लांट को लगाए तो परमानेंट रहते हैं |




मिट्टी

इसे हम जैसी भी मिट्टी में लगाए यह ग्रो कर जाता हैं इसे हम नार्मल मिट्टी में लगा सकते हैं | मिट्टी  नम  रहनी चाहिए पानी डेली देना हाँ फूल सनलाइट में रखना हैं |

इस प्लांट की ट्रिमिंग, ब्रोमिंग करना हैं जिससे शेप मेंटेन रहे |

खाद

इसे ज्यादा केयर  की जरुरत नहीं होती,  गोबर खाद, किचन वेस्ट खाद दें सकते हैं |

फर्टीलाइजर

में तो नीम के पत्तों का पानी और साबुन के पानी का छिड़काव  करती हूँ | वैसे इसे ज्यादा कुछ की जरुरत नहीं पडती  महीने में एक बार ही देना हैं |

अपने आँगन और टेरेस को इन फूलों भरे प्लांट से सजाये आपकी बगिया चहक उठेगी |

हैप्पी गार्डनिंग

Comments