परतुलाका प्लांट



इस परतुलाका प्लांट को मौस रोज भी कहा जाता हैं यह समर का प्लांट हैं यह सरकुलर प्लांट हैं ये फेमिली सेलिन्डरकाल प्लांट हैं | यह प्लांट बहुत ही प्यारा हैं इसके फूल दिखने में बहुत ही सुन्दर होते हैं बिलकुल गुलदस्ते कि तरह |इस प्लांट के फूल के बहुत सारे कलर होते हैं लाल, गुलाबी, सफ़ेद, संतरा, गाजरी, पीला |

यह बीज एंड कटिंग दोनों से ग्रो होता हैं इसकी जड़े गहरी नहीं होती हैं यह छोटे से छोटे पॉट में भी लग जाता हैं इसे ज्यादा पानी कि जरुरत नहीं होती यह बड़ी जल्दी ग्रो करता हैं |
यह आउटडोर प्लांट हैं सन लविंग प्लांट हैं इसे तेज धुप पसंद हैं इन्हे बारिश भी बहुत पसंद हैं तेज धुप और बारिश में इसके फूल बहुत खिलते हैं यह अपनी पत्तियों में पानी स्टोर कर लेता हैं मिट्टी सुखी दिखे तभी पानी दे |

मिट्टी --ये प्लांट किसी भी तरह कि मिट्टी में लग जाता हैं |
खाद-- इस प्लांट को बहुत ज्यादा खाद की जरुरत नहीं होती हैं गोबर की खाद या किचनवेस्ट खाद डाल सकते हैं |
इसके बीज अपने आप गिरते हैं और ग्रो हो जाते हैं |
फर्टीलाइजर केले के छिलकेका पानी हफ्ते में एक बार डाले यह फर्टीलाइजर मैंने कैसे बनाया हैं आप भी जानना चाहते हैं तो मेरे आर्टिकल में जाके देख सकते हैं |
बड़े फूल लेने के लिए चाय की पत्ती, दालचीनी ( सेरेमन ) का पावडर डाल सकते हैं |

टिप्स फॉर परतुलाका प्लांट -

1 तेज धुप में रखे |
2 ज्यादा पानी ना डाले |
3 हल्का फर्टीलाइजर दे |
4 कोई सी भी मिट्टी में लगाए |
5 बोतल, या छोटे पॉट में लगा सकते हैं |

इस परतुलका प्लांट को लगाए और अपने घर, आँगन को रंगों से भर दें |
हैप्पी गार्डनिंग

Comments