बुगानवोलिया




यह प्लांट और इसके रंगबिरंगे फूल बहुत ही सुन्दर दीखते है | इस प्लांट के फूल - सफ़ेद, गुलाबी, पिले, लाल आदि |आज प्लांट कटिंग से लगाया जाता है | मेने यह प्लांट नर्सेरी से ख़रीदा है |इसके फूल झरने पर इसे वहा पर से कटिंग करना है तभी यह आगे ग्रो करेगा और नयी पत्तियाँ, फ्लावर आएगा |


खाद

ये प्लांट सिम्पल मिट्टी मे भी ग्रो हो जाता है फिर भी इसमें गोबर की खाद डाल सकते है |

केयर

1- इस प्लांट को तेज धुप मे रखे |
2- इस प्लांट मे पानी चार दिन मे ही डाले |
3- इसकी कटिंग करना जरुरी है |

Comments