होम मेड खाद




किचन वेस्ट से बनी खाद

मेने पहली बार घर पर किचन वेस्ट खाद बनाया है |
लिकविड खाद तो मैं बनाती थी पर ये जो खाद मेने बनाया है ये प्लांट के लिए बहुत ही हेल्दी है और बनाना तो बहुत ज्यादा सरल है और दिखने में बहुत अच्छा लग रहा है | आप इसे बनायेगे तो खुशी के साथ अच्छा महसूस करेंगे क्योंकि इसे आपने खुद बनाया है | मुझे भी यही महसूस हो रहा है |इस खाद को बहुत लोगो ने पसंद किया और तो और नगरपालिका के कुछ सर लोगो ने आकर देखा और सराहा भी |
तो आइए देखते है इसमें क्या-क्या डाले -

सामग्री

हमें एक बाल्टी या मटका लेना है मेने बाल्टी लिया था इसमें दोनों तरफ दो - तीन छेद होना चाहिए ताकि हवा आर -पार हो सके |इसमें सब्जियों के छीलके जैसे आलू, प्याज़, लौकी, मखना, तुरई जो भी सब्जी आप के पास उपलब्ध है फ्रूट के छीलके जैसे सेब, केला तरबूज संतरा आदि आदि |अंडे के छीलके भी डालना है| क्या करें सबसे पहले बाल्टी में थोड़ी मिट्टी कोई सी भी हो डालना है इसमें सब्जियों, फल के छीलके डालना है फिर इसमें थोड़े से सुखी पत्तियों को डालना है इसके ऊपर थोड़ी सी गोबर या गोबर का छेना मिलता है उसके टुकड़े डालना है इसमें थोड़ा सा गुड़ और दही या महि डाल दे इस बाल्टी को धुप में रख दे बीच बीच में लकड़ी की सहायता से अच्छी तरह अल्टी -पलटी कर ले थोड़ा सा बीच में बाल्टी को खुला भी रखे | 10 दिनों में आपकी खाद तैयार हो जाती है | 

है ना सरल खाद बनाना |
तो आप भी बनाये आपकी अपनी खुद के किचन से खुद की बनाई हुई खाद |

Comments