ईजी टिप्स गमले एंड मिट्टी के लिए



प्लांट लगाने से पहले हमें मिट्टी एंड  गमले के बारे मे सोचना पड़ता  है तो हम पहले गमले के बारे मे बात करते है

गमला  

गमला वैसे तो मिट्टी का ही अच्छा रहता है पर गमला ना होने की स्थिति मे हम घर मे रखे प्लास्टिक के डब्बे, तेल के डब्बे, चावल, आटे  की बोरी का भी यूज़ कर सकते है वाकई  मे इसमें भी प्लांट बहुत ही अच्छे से ग्रो होते है इनमे प्लांट को अच्छी एंड खुली जगह मिलती है इनमे निचे साइड दो -तीन छेद  कर देना है ताकि पानी आसानी से निकल जाये |



 मिट्टी

          कई बार मिट्टी का मिलना मुश्किल होता है कम  रूप मे मिट्टी होती है और गमला हमें भरना होता है तो हमें करना ये है हम किचन मे से ही  इसका उपाय निकलते है जैसे सब्जियों के छिलके, फ़्रूट के छिलके, आलू, प्याज़, लहसुन अदरक के छिलके चाय बनने के बाद इसकी पत्ति आदि को गमले मे डाल देना है फिर सुखी पत्तियाँ अगर आस -पास मिल जाये या गार्डन से कुछ  पत्तियाँ समेट  सकते है ये भी किचन वेस्ट के ऊपर गमले मे डाल दे थोड़ी सी हल्दी छिड़क  दे फंगीसाईट  के लिए

अगर गोबर खाद मिलती हो तो वो भी कुछ डाल दे वैसे मैंने घर पर ही गोबर खाद बनाने का तरीका डाला है आप जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को चेकआउट करें |

अब इस गमले मे हलकी सी मिट्टी फैला दे तो लो हो गया आपका गमला मिट्टी भर कर तैयार  इससे आपको ये फायदा मिलेगा की आपको इसमें कोई खाद अलग से डालने की जरुरत  नहीं पड़ेगी क्युकी किचन बेस्ट और पत्तों मे ही आपकी खाद है |

ये आप करके देखिये आपका प्लांट फूलो  एंड फलो से भर जायेगा |

हैप्पी gardning

Comments