पेंटास प्लांट



 

हैलो फ्रेंड्स

आज हम बात करते है पेंटास प्लांट के बारे में --------
  यह  प्लांट बहुत ही सुन्दर फूल देने वाला पौधा हैं आपने इस प्लांट को लगा लिया तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आपके घर में फूलों की भर आयी हैं इसके फूल दिखने में बहुत ही सुन्दरर प्यारे हैं फूलों के भी कई कलर हैं जैसे ---लाल, सफ़ेद, गाजर कलर, गुलाबी कलर |इसके फूल गुच्छो  में होते हैं |

यह सन लविंग प्लांट हैं इसे चार -पांच घण्टेकी धुप चाहिए क्योंकि छाया में पत्ते तो आएंगे पर फूल नहीं आएंगे फूल के लिए इस प्लांट को धुप में रखना जरुरी हैं साल भर फूल मिलेंगे पौधा फूलों से भर जाता हैं फूल मुरझाने लगे तो इसे निकाल दें इस्से जितनी टिप्स होती हैं उसमे बर्ड्स आते हैं टॉप की पिंचिंग करते रहे इस्से नई  ब्रांचेस आएगी जिससे यह प्लांट बुशी और घना  दिखेगा |
गुडाई जरूर करना हैं |

मिट्टी

इसके लिए मिट्टी वेल्ड्रेन  होनी चाहिए एक हिस्सा मिट्टी, कुछ रेत और खाद डालना चाहिए |

खाद

गोबर की खाद, किचन वेस्ट खाद, नीम खली  डाल सकते हैं |खाद महीने में एक बार डाले |

फर्टीलाइजर

15 दिन में एक बार फर्टीलाइजर देना हैं बनाना पीला का लिक्विड डाले फर्टीलाइजर कम रूप में डाले बारिश के पानी में नाइट्रोजन होता हैं जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं |
मेरे होममेड खाद या लिक्विड फर्टीलाइजर , मिली बग  के अटैक पर नीम तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करे या हल्दी पाउडर डाले |
ओवर वाटरिंग नहीं करना हैं |
यह प्लांट आपको नर्सरी में 60 रुपिस में मिल जायेगा  कटिंग से भी लगा सकते हैं |

तो ले आइये इस खूबसूरत फूल देने वाले प्लांट को और अपने घर की शोभा बढ़ाये |

हैप्पी गार्डनिंग

Comments