पत्तों की खाद



घर में पौधे हैं तो पत्ते भी होंगे ये पत्ते जब झरते हैं तो हम इन्हे कचरा समझकर फेक देते हैं तो इन पत्तों को हमें नहीं फेकना हैं ये भी पौधों के लिए बहुत उपयोगी हैं |

खाद बनाने की प्रक्रिया

तो चलिए हम इन्ही पत्तों की खाद बनाते हैं इन पत्तों को इकट्ठा कर लेना हैं अगर आस -पास में कोई पत्तों को फेकते हैं तो उन लोगो से भी मांगकर ले सकते हैं जैसे मेरे पास काम पत्ते होते हैं तो में पड़ोस से मांगकर ले लेती हूँ इन पत्तों को सूखा लेना हैं फिर इसे एक प्लास्टिक बोरी या गमला, मटकी, बाल्टी किसी में भी भर देना हैं इसमें कुछ मिट्टी जो पौधों में डाली जाती हैं भी डाल देना हैं अब इस बोरी के मुँह को अच्छे से बांध देना हैं बोरी में हलके से एक -दो छेद कर देना हैं ताकि हवा अंदर -बाहर जा सके बिच -बिच में थोड़ा पानी छिड़कना हैं | इसे छाया में रख देना चाहिए |

इस खाद को बनने में करीब दो महीने लग जाते हैं |
इस खाद को सोना भी कहा जाता हैं |
इस पत्तों की खाद से ful-पत्तों में बढ़ोतरी होती हैं |
यह खाद मिट्टी में नमी बनाये रखती हैं |
यह खाद सब्जियों को ग्रो करने में भी सहायक होती हैं |

कुछ जल्दी अगर खाद तैयार करना हो तो इसमें कुछ गुड़ और दही -माहि भी डाल दे |जब इसका टाइम पूरा हो जाये तो इसे बोरी से निकालकर जमीन में फैला दे और हाथ से रगड़ दे दो दिन के बाद इसे आप अपने पौधों में डाल सकते हैं |
इसी तरह आप कड़वी नीम की पत्तियों का भी खाद बना सकते हैं |

Comments