फर्स्ट लव फ्लावर प्लांट



फर्स्ट लव फ्लावर प्लांट को गोल्डन पेंडा भी कहा जाता हैं यह दिखने में बहुत सुन्दर और बहुत प्यारा होता हैं इसके बर्ड्स भी बहुत सुन्दर दीखते हैं |

तो चलिए हम बात करते हैं कि इसे कैसे पार्ट में लगाया जाये इसे हम जमीन में भी लगा सकते हैं पर अगर घर में लगाना हो तो गमले में लगाना चाहिए क्योंकि यह परमानेंट प्लांट हैं इसे 10 इंच से 12 इंच के गमले में लगाना चाहिए |
मिट्टी -- इस फ्लावर प्लांट के लिए 50% मिट्टी 50% गोबर खाद, थोड़ी सी सुखी पत्तियाँ, थोड़ी सी किचन वेस्ट खाद मिला लेना हैं में अपने हर प्लांट के लिए यही मिट्टी तैयार करती हूँ और यकीन मानिये इसमें बहुत अच्छी फ्लावर कि ग्रोथ होती हैं इस मिट्टी में प्लांट को सारे विटामिनस मिल जाते हैं रेडीमेड खाद भी आप खरीद सकते हैं पर होममेड खाद ज्यादा प्रभावशाली होते हैं |

अब चलिए बात करते हैं फ्लावर के बारे में

फ्लावर गुच्छे में आता हैं यह परमानेंट प्लांट हैं हर ढाई महीने में फूल देगा फूल बहुत प्यारा होता हैं इसके बर्ड्स भी बहुत सुन्दर दीखते हैं इसके कलर भी होते हैं -लाल, पीला सफ़ेद, गुलाबी |छोटे प्लांट हाई ब्रीड होते हैं यह प्लांट सन लविंग होते हैं इस प्लांट को फूल धुप चाहिए होती हैं गर्मी में दोनों टाइम पानी देना चाहिए मिट्टी गिला रहना चाहिए ड्रेनेज़ होल प्रापर होना चाहिए | हर ब्रांच पर बहुत फूल दिखेंगे फूल चार -पांच दिन रहते हैं जब भी फूल खिलते हैं भर कर फूल खिलते हैं फ्लावर यूनिक पेटर्न में रहता हैं हर सीजन में फ़लावेरिंग करता हैं |
इसकी सीड नहीं बनती हैं एयर लेयरिंग से ग्रो होता हैं |
पोलिनेशन से ही अच्छे फ्लावर और फूल होते हैं बटर फ्लाई को आकर्षित करते हैं |
जितना पुराना प्लांट होगा उतना ही घना होगा |
इस प्लांट में हर महीने फ़र्टिलाइज़र डालना हैं नीम फ़र्टिलाइज़र अच्छा होता हैं |

केयरिंग टिप्स फॉर फर्स्ट लव फ्लावर प्लांट

1-- गुडाई करना हैं |
2-- गोबर खाद या किचन वेस्ट खाद देना हैं |
3-- धुप में रखना हैं |
4-- ड्रेनेज़ होल होना चाहिए |
5-- मिट्टी गीली रहनी चाहिए |
6-- गमला 10 से 12 इंच का हो

बहोत बढ़िया, सुन्दर डेकोरेटिव प्लांट हैं यह नर्सरी में 100 रूपीस में मिल जायेगा |
हैप्पी गार्डनिंग

Comments