केले के छिलके का लिकविड फर्टिलाइज़र



बारिश के मौसम में पौधों का खास ध्यान रखना होता हैं क्योंकि यही मौसम पौधों के बढ़ने, फलने, फूलने का होता हैं इसी मौसम में कीड़ो के अटैक का खतरा भी ज्यादा होता हैं तो आइये हम अपने पौधों को बढ़ाने और कीड़ो से सुरच्छा के लिए उन्हें पोस्टिक आहार दे |

केले सभी घर में होते हैं तो हमें केले के छिलके को फेकना नहीं हैं छिलके के टुकड़े टुकड़े कर पानी की बोतल या जर में डाल देना हैं इसमें पानी डाल देना हैं बिच बिच में इसे हिलाते रहना हैं तीन दिन में यह रेडी हो जायेगा इसे छानकर किसी बर्तन में निकाल लेना हैं बनाना फ़र्टिलाइज़र 1% में 5 हिस्सा नार्मल पानी मिलाना हैं इसे सभी पौधों में डालना हैं |

यह फर्टीलइजर फ्लावरिंग एंड फ्रूटिंग के लिए बहोत अच्छा होता हैं केले के छिलके में पोटैस्सियम, फास्फोरस केल्सियम होता हैं यह 100%सेफ होता हैं |

इसे मिर्च, नीबू, टमाटर आदि में डाल सकते हैं |
इसके छिलके को किचन वेस्ट खाद में डाल सकते हैं या फिर धुप में सुखाकर पावडर बेस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
आप इस फर्टीलइजर का इस्तेमाल करे अपने पौधों की ग्रोथ के लिए जो बनने में भी बहुत आसान हैं |

Comments