कोकोपीट




आज हम होममेड कोकोपीट खाद घर पर ही बनायेगे | कोकोपीट = नारियल के छिलके |

नारियल सभी घरों मे इस्तेमाल किया जाता है पूजा के लिए, चटनी के रूप में, छौक के रूप में |

इन नारियल के छिलको को फेकने के बदले हम इसका इस्तेमाल खाद के रूप में कर सकते है|
इन छिलको की खाद को तीन प्रकार से बना सकते हैं

1-नारियल के छिलको को अच्छे से छील लेना हैं छिलके छिलते समय भूरभूरा सा चुरा निकलेगा कड़े भाग को अलग कर देना हैं और ये जो ढ़ेर सारा सूखा चुरा निकलेगा यही खाद हैं इसे आप थोड़ा -थोड़ा पौधों में डाल दे |



2- नारियल के छिलको को छील देना हैं अब इसे मिक्सी या खलबत्ता में पीस लेना हैं जब इसका बारीक़ पाउडर बन जायेगा फिर इस पावडर को पानीे में डूबा देना हैं दो दिनों बाद इस पावडर को धुप में या हवा में सूखा दे अब इस पावडर को थोड़ा - थोड़ा पौधों में डालना हैं |

3- नारियल के छिलको को छिलना हैं फिर चाकू से इस छिलके के छोटे -छोटे टुकड़े करना हैं इन टुकड़े को पानी में डूबा देना हैं हफ्ते के बाद इसे पानी से निकालकर सूखा लेना हैं जब यह अच्छे से सुख जाये तब इसे पौधों मे में डाल देना हैं |





कोकोपीट के आप्सन

कोकोपीट में नारियल के छीलको के अलावा भी इस्तेमाल किया जाता हैं जैसे -

1-फल्ली के छिलके

हम फल्ली के छीलको का इस्तेमाल भी कोकोपीट खाद े रूप में कर सकते हैं फल्ली के छीलको का चुरा करके पावडर के रूप में भी पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं |

2-लकड़ी का बुरादा

लकड़ी के बुरादे को भी हम खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं |

3-कच्चे चावल के छिलके

कच्चे चावल के छिलके को भी हम कोकोपीट खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको राइस सेंटर में मिल जायेगा | 

तो इस्तेमाल करिए आप अपनी खुद की घर में बनाई हुई कोकोपीट खाद और पौधों को बनाये मजबूत ताकतवर |


Comments