गुलाब

bunch of roses


गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता हैं |बहुत सारे कलर  होते हैं इसके लाल, पीला,  गुलाबी, सफ़ेद, संतरा और भी ना जाने कितने सारे कलर हैं इसके | और तो और मैंने तो काला और हरा गुलाब भी होता हैं सुना हैं पर देखा नहीं हाँ डबल कलर के जरूर देखे हैं जो दिखने में बहुत सुन्दर होते हैं |

गुलाब के फूल सभी को भाते हैं इसके प्यारे-प्यारे कलर और इनकी खुशबु मन को मोह  लेती हैं |

हाँ तो हम गुलाब के प्लांटेशन  की बात कर रहे है यह प्लांट को उगाना बहोत आसान हैं अभी बारिश का मौसम हैं इस मौसम में पौधे जल्दी ग्रो होते हैं इस प्लांट को कटिंग से, बीज से या फिर नर्सरी से भी खरीद कर ला सकते हैं |

मिट्टी

8 से 10 इंच का गमला ले आधा मिट्टी, कुछ मात्रा में रेत कुछ मात्रा में गोबर की खाद या वेस्ट सब्जियों की खाद मिला दें |
साथ ही इस मिट्टी में थोड़ी सी हल्दी मिला दें ताकि फंगीसाइट  का अटैक ना हो लीजिये आपकी मिट्टी प्लांट लगाने के लिए तैयार हैं |
कटिंग लगाने के पहले नीचे भाग को हल्का सा तिरछा काट लेंगे इसके ऊपर थोड़ा सा शहद  लगा देंगे फिर इस कटिंग को लगा दें अगर हम नर्सरी  से प्लांट लाये हैं तो ऐसे ही इस मिट्टी में लगा दें इसे दो -चार दिन सेडी एरिया में रखना हैं जहाँ पर दो घंटे की धुप पडती हो चार दिन बाद इसे सीधे तेज धुप में रख देना हैं |पानी रोज डालना हैं गर्मी हैं तो दो बार डालना हैं | बारिश के मौसम में देख कर ही पानी डाले ज्यादा पानी भी पौधों को गला देती हैं |

खाद

इसके लिए हल्दी, नीम के पत्तों का पानी, निरमा पावडर या शेम्पू के पानी का छिड़काव  कर सकते हैं |
टिप्स
1-पौधों को तेज धुप में  रखे |
2-पानी बराबर डालना हैं |
3-सूखे हुए फूल, पत्तियों को पौधे  से हटा दें |
4-ज्यादा और बड़े फूल पाने के लिए पौधों में फिटकरी  और चायपत्ती  डाले |
5-पौधों की पिंचिंग जरूर करें |

तो लगाइये फिर अपने घर में गुलाब का प्लांट और बढ़ाये घर की रौनक |

हैप्पी गार्डनिंग


Comments