प्याज़ की खाद




सभी के किचन में प्याज़ तो इस्तेमाल होती ही है | बहुत सी सब्जियों में प्याज़ डाला जाता है तो इसी प्याज़ से हम क्विक खाद तैयार कर सकते है जो प्लांट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है और एक ओसधि का भी काम करती है |यह एक बहुत बढ़िया फर्टीलाइजर भी है यह कीटनाशक का भी काम करता है प्याज़ के स्मेल से कीड़े अटैक नहीं कर पाते तो हुई ना पौधों की सुरच्छा और ग्रोथ भी होती है |

प्याज़ की हम तीन प्रकार से खाद बना सकते है -

1- प्याज़ के छीलके को इकठा करके एक प्लास्टिक के डब्बे में डाल दे उसमे पानी डालना है ध्यान रखना है कि पानी डब्बे में पूरा नहीं भरना है थोड़ी जगह खली रखना है ताकि हवा बाहर निकल सके |अब डब्बे के ढक्कन को बंद कर दे बीच में थोड़ा ढक्कन खोलना है फिर तुरंत बंद कर देना है तीन -चार दिन बाद इस पानी को छान लेना है इसमें और पानी मिला लेना है फिर इस पानी को सारे पौधों में डालना है |




2- प्याज़ के छिलको को इकठा करके रखना है फिर इन छिलको को हर गमले में सब तरफ फैला देना है धीरे से एक -दो दिन में यह छीलके मिट्टी के साथ मिल जायेंगे और यह खाद पौधो के लिए पोस्टिकता का काम करेंगी और कीटनाशक का भी काम करेंगी |




3- प्यार के छीलके को इकठा करके प्लास्टिक डब्बे में डालते जाना है ढक्कन लगा देना है बीच -बीच में धुप दिखाना है कुछ दिनों में यह सुखकर पाउडर में बदल जायेगा इस खाद को बनने में कुछ समय लग सकता है फिर इसे थोड़ा -थोड़ा पौधों में डालना है |





ध्यान देने योग्य बाते -
खाद बनाने के लिए हमेशा प्लास्टिक या मिट्टी के पॉट का इस्तेमाल करें |
बीच में ढक्कन खोलना चाहिए ताकि हवा बाहर निकल सके |
पॉट को धुप -छाया वाले स्थान पर रखे |
आप ये खाद बनाये और मुझे बताये ताकि मुझे भी लगे कि आपको ये पसंद आया |

Comments